"भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच गौतम अडानी का जोशीला ऐलान – ‘अब वक्त आ गया है जब दुनिया को हमारी असली ताकत दिखाई जाए!’"
"भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने एक बार फिर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सीमा पार से हो रही नापाक हरकतों का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है – और इस बार जवाब इतना भारी पड़ा कि दुश्मन भी चौंक गया।
इसी बीच, देश के प्रमुख उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी का बयान सामने आया है, जिसने इस माहौल को और भी ऊर्जा दे दी है। अडानी ने कहा – ‘अब समय आ गया है जब भारत को अपनी असली ताकत का प्रदर्शन करना चाहिए। हम सिर्फ आर्थिक रूप से नहीं, सामरिक रूप से भी पूरी तरह सक्षम हैं।’"
देश के सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया, जिसके खिलाफ काउंटर अटैक कर भारतीय सेना ने पाक के कई फाइटर जेट और ड्रोन को ध्वस्त कर दिया है। दोनों देशों के बढ़ते तनाव को मद्देनजर रखते हुए भारतीय बिजेनसमैन गौतम अडानी ने बड़ा बयान देते हुए भारतीय सेना के समर्थन की बात कही है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या है।
अडानी का आया ताजा बयान
देश के मशहूर उद्योगपति अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने इस मामले को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है और लिखा है-
Adani Group Chairperson Gautam Adani tweets, "It is in times like these that the world witnesses the true strength and unity of India, forged as much in her sameness, as in her diversity. We stand in unwavering solidarity and are committed to supporting our armed forces as they… pic.twitter.com/WRYAOgcHYo
— ANI (@ANI) May 8, 2025
1 Comments
Good
ReplyDelete